हैलो दोस्तों, मेरे इस वेबसाइट All PC Gyan में एक बार फिर से स्वागत है। आज मै ऐसे आर्टिकल लेकर आया हूँ जिससे घर बैठे और बिना इन्वेस्ट किये आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ दोस्तों, , अगर आप भी कामना चाहते हैं तो यह artickle ज़रूर पढ़ें। अगर आप internet का इस्तेमाल कर रहे हैं और मेरे इस post को पढ़ रहे हैं तो आप भी पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
क्या आपने Musical.ly या TikTok का नाम सुने हैं। अगर हाँ तो आज उसी के बारे में बात करेंगे, और अगर नहीं सुने हैं तो कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल में इसी के बारे में चर्चा होगी।
![]() |
What is Tik-Tok |
क्या आपने Musical.ly या TikTok का नाम सुने हैं। अगर हाँ तो आज उसी के बारे में बात करेंगे, और अगर नहीं सुने हैं तो कोई बात नहीं आज इस आर्टिकल में इसी के बारे में चर्चा होगी।
Music.ly - सबसे पहले बात करते हैं कि Musical.ly क्या है ? Wikipedia के मुताबिक, Musical.ly एक चीनी वीडियो सोशल नेटवर्क App है, जिससे वीडियो बनाई जा सकती है और Live Broadcasting की जा सकती है. अगस्त 2014 में इस App को लॉन्च किया गया. इस App के ज़रिए, इंसान, जानवर, एलियन 15 सेकेंड से लेकर 1 मिनट तक के videos बना सकते हैं.वो भी अपने पसंदीदा गाने, डायलॉग्स के साथ. इसमें स्पीड ऑपशन्स भी हैं, यानि इच्छानुसार ट्रैक फ़ास्ट या स्लो या फिर अति स्लो किया जा सकता है. मई 2017 में इस App ने भारत में कदम रखा. Digit.in में छपी के रिपोर्ट के अनुसार, Musical.ly के 15 मिलियन भारतीय यूज़र्स हैं.
यह भी पढ़ें :-
यह भी पढ़ें :-
Tik - Tok kya है ?
Tik - Tok - TikTok एक short video creating application है, जहां पर आप lip-sink music videos, dialogs, comedy videos बनाकर दूसरों को entertain कर सकते हैं. इस aap के जरिए आप 3 से 15 second तक के छोटे video बनाकर upload कर सकते हैं.
TikTok का पहले नाम था Musical.ly और हाल ही में इसका नाम change किया गया है. दरअसल एक Chinese company “Douyin” ने Musical.ly को खरीद लिया है और अपने aap के साथ merge करके इसका नाम TikTok रख दिया है. इस application के अंदर आपको बहुत सारे songs और dialogs मिल जाएंगे जिससे use करके आप mobile से ही अच्छे video बना सकते हैं और वहां पर editing का भी option रहता है. और आपने YouTube, Facebook, Whatsapp में इसके कुछ video भी देखे होंगे. अभी Tik tok के video काफी trending में चल रहे हैं। और बहुत सारे लोग खासकर के young generation इसे बहुुुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. इस Application की popularity आप इससे लगा सकते हैं कि अभी तक google Playstore से 100 million से भी ज्यादा download हो चुकी है. इसमे बहुत से मनोरंजक और हर तरह के videos होते हैं, इसलिए यह Application बहुत ही जल्दी दुनिया में popular हो गया है. जैसे YouTube में वीडियो अपलोड करते हैं।और पैसे earn करते हैं ठीक उसी तरह से short videos बनाकर आप Tik tok पर अच्छे funny videos upload करके ज्यादा followers बना सकते हैं। और Youtube की तरह यहां से भी पैसे कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
■ jio की सिम से पूरे 180 दिनों तक का call sms detail kaise निकालें।
■ delete किया हुआ whatsapp message को कैसे देखें।
■ किसी का भी WhatsApp स्टेटस वीडियो को download कैसे करें
■ YouTube पर सबसे fast 1,000 Subscriber कैसे पाएं
यह भी पढ़ें :
■ jio की सिम से पूरे 180 दिनों तक का call sms detail kaise निकालें।
■ delete किया हुआ whatsapp message को कैसे देखें।
■ किसी का भी WhatsApp स्टेटस वीडियो को download कैसे करें
■ YouTube पर सबसे fast 1,000 Subscriber कैसे पाएं
Tik - Tok पर एकाउंट कैसे बनाएं -
जिस तरह दूसरे application use करने पर आपको account बनाना पड़ता है उसी तरह से आपको TikTok use करने के लिए पहले account बनाना पड़ेगा, तो अगर आप Android users है तो Play Store से और iOS users App Store से download कर सकते हैं.
Step : 1
Step : 1
■ TikTok पर एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Tik Tok application को डाउनलोड करना पड़ेगा
Download tik tok application
■ Download हो जाने के बाद app को open करें, और नीचे आपको जो Me का option दिख रहा है उस पर click करें।
■ और आप चाहे तो अपने Gmail, phone number या फिर Facebook, Twitter, Instagram id से भी Sign Up कर सकते हैं।
■ Sign up या account बना लेने के बाद आपको उसमें short video बनाकर youtube की तरह tik tok पर अपलोड कर सकते हैं।
Download tik tok application
■ Download हो जाने के बाद app को open करें, और नीचे आपको जो Me का option दिख रहा है उस पर click करें।
■ और आप चाहे तो अपने Gmail, phone number या फिर Facebook, Twitter, Instagram id से भी Sign Up कर सकते हैं।
■ Sign up या account बना लेने के बाद आपको उसमें short video बनाकर youtube की तरह tik tok पर अपलोड कर सकते हैं।
■ TikTok पर video बनाना काफी आसान है. आपको बस यहां से music select करना है और अच्छे video बनाना है जैसे कि लोगों का मनोरंजन हो सके। आप कुछ step follow करके tik tok पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
Step 2 :
1. Application को open करने के बाद और tik tok में account बनाने के बाद नीचे आपको जो + का button है उस पर click करें ।
1. Application को open करने के बाद और tik tok में account बनाने के बाद नीचे आपको जो + का button है उस पर click करें ।
2. अगले पेज पर ऊपर आपको Pick a Sound का option मिलेगा उस पर click करें.
3. अब आपके सामने music का playlist open होगा, यहां से आप अपने मनपसंद गाने, dialogs select कर सकते हैं या फिर My Sound पर क्लिक करके अपने mobile से ही गाने choose कर सकते हैं.
4. अब आपके screen के right side में बहुत सारे options देखने को मिलते हैं जिससे कि Motion (यहां से आप अपने video को slow और fast बना सकते हैं), Filters, Countdown, Beauty mode, Effects. इसके अलावा आप अपने audio को भी trim कर सकते हैं.
5. अब बारी है video record करने की, आप यहां video button पर click करके 3 से 15 second तक का video बना सकते हैं.
6. Video record करने के बाद आप उसमें song को trim कर सकते हैं, special effects डाल सकते हैं और उसके बाद Title और Hastag डालकर उसे publish कर ले.
अपना video publish करने के बाद उससे आप अलग अलग social media platform पर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका video पहुंच सके.
यह भी पढ़ें :
■ Fiverr क्या है ? Fiverr पर product को साले कैसे करते हैं
■ facebook page कैसे बनाते हैं। अभी बनाऐं सिर्फ 2 मिनट में
■ FL Studio Beat Pack Download Free में fl studio samples डाउनलोड करें
■ ये Tricks अपनाकर अपने फ़ोन की battery life time कैसे बढ़ाएं, killer tips
यह भी पढ़ें :
■ Fiverr क्या है ? Fiverr पर product को साले कैसे करते हैं
■ facebook page कैसे बनाते हैं। अभी बनाऐं सिर्फ 2 मिनट में
■ FL Studio Beat Pack Download Free में fl studio samples डाउनलोड करें
■ ये Tricks अपनाकर अपने फ़ोन की battery life time कैसे बढ़ाएं, killer tips
TikTok (Musical.ly) से पैसे कैसे कमाते हैं ?
अब हम ये तो जान जान गए कि, Tik Tok क्या है , और इस पर account कैसे बनाते हैं। अब हम यह जानेंगे कि, TikTok से पैसे कैसे कमाए?
TikTok पर आपको सिर्फ 15 second का ही video बनाना होता है. इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे लगेगा और अगर इतने कम समय मैं video बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं तो यह आपके लिए सोने पर सुहागा होता है.
तो चलिए जानते हैं कौन कौन से methods है जिससे कि आप इस TikTok aap से पैसे कमा सकते हैं.
Youtube की तरह TikTok पर earning करने के लिए कोई advertisement show नहीं होता है, तो आपके मन में सवाल होगा, तो पैसे कमाने का तरीका क्या है?
Live streaming: इसका जो basic earning का तरीका है, आप emojis हासिल करके उसे पैसे कमा सकते हैं. Tik Tok पर Live stream का option है जो आप 1000 fans होने के बाद पा सकते हैं. तो जैसे आप live होते हैं तो आपके फैंस आपको emoji send करते हैं. इन emojis को आपके fans को खरीदना पड़ता है और हर emoji के लिए आपको कुछ coins मिलते हैं जिससे आप redeem करके पैसे कमा सकते हैं.
Contest: इसमें बहुत सारे contest चलते रहते हैं, अगर आप उन #contest में participate करते हैं और आपका video trending में चला जाता है या select हो जाता है, तो यहां पर आप prizes जीत सकते हैं जैसे कि $100, $1000 का coupons, iPhone और ऐसे बहुत सारे accessories.
Gifts: अगर आपके पास अच्छे खासे fans, followers हैं तो ऐसे में company आपको बहुत सारे gifts भेजता है. यह भी आपके लिए एक earning का जरिया हो सकता है.
Sponsorship: Youtube की तरह यहां पर भी आप sponsership से पैसे कमा सकते हैं जैसे ही आपके बहुत ज्यादा fans हो जाएंगे ऐसे में brands और companies आपसे sponsorship के लिए contact करेंगे और उनसे आप negotiate करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
Promotion: जैसे ही TikTok में आपके fans बढ़ेंगे और आप popular हो जाएंगे वैसे ही लोग आपको दूसरे platform जैसे Facebook, Instagram पर भी follow करने लगेंगे. ऐसे में कई brands हैं, कुछ persons है जो कि आपसे request करेंगे कि आप उनके नाम या company name promotion कर दे या Shout Out देकर उन्हें promote करें और इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं
Conclusion
Tik Tok को आए हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी इसके video की वजह से यह platform अभी काफी popular हो चुका है. यह आपके मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है लेकिन अगर आप इस से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले यहां पर आपको popular होना पड़ेगा.
दूसरे plateform की तरह Tik tok में भी popular होने के लिए आपको अच्छे quality और मनोरंजक videos बनाना पड़ेगा और इसमें भी consistent रहना पड़ेगा, तभी आप यह से पैसे कमाने की सोच सकते हैं.
1 Comments
Good
ReplyDelete