हेल्लो दोस्तों मेरा इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है। इसी तरह से डेली विजिट कीजिये नई नई पोस्ट के लिए। यहां से आप बहुत कुछ सिख सकते हैं। और अगर आप कुछ भी सीखना चाहते हो किसी चीज़ के बारे में हो तो हमसे पूछिये मैं 24 घंटे के अंदर पोस्ट करूँगा इस वेबसाइट पर ।


आज कल के जीवन में gmail account कितनी महत्वपूर्ण हो गयी। है कि हर चीज़ में ईमेल या G-mail अब लगता है और दैनिक जीवन में यह बहुत ही उपयोगी बनते जा रही है। हम इसमें बाहर सारे डाटा को संभाल के रख सकते हैं , जैसे फोटो, पीडीऍफ़, विडियो, आदि सभी को इसमें हम सहेजकर रख सकते हैं। मतलब आप इसमें रखेंगे और किसी कारन वस् आप वो घर पर भूल आएं हो तो अपना इ-मेल ओपन करें और फिर प्रिंटर से सिननेक्ट करके निकल लें, या किसी कैफ़े में जाकर निकल सकते हैं। तो है न ये कमाल की gmail।  तो चलिए बिना देरी किये हुए कैसे रखते हैं जानते हैं।


  1. अपने gmail को आपने करें या किसी भी ब्राउज़र में जाकर gmail सर्च कर दें फिर लॉगिन कर लें
  2. लॉगिन करने के बाद अब क्या करना है कि जो पेंसिल की icon नज़र आ रही है उस पर क्लिक कर दें। जैसा की इमेज में दिखाई दे रहा है। 
  3. आप यहां से किसी के पास मैसेज कर सकते हैं जिसके पास करना है वहां उसका email डालें और सब्जेक्ट में जो भी लिखना है टॉपिक की तरह दाल दें। और फिर मैसेज लिखकर किसी के पास सेंड भी कर सकते हैं।
  4. हमें मैसेज भेजना नहीं है ईमेल के अंदर कैसे सेव रखें या सुरक्षित रखे इसके बारे में जानना है इसलिए ऊपर दी हुई इमेज में दिखाए अनुसार पेंसिल वाली iconपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह आपके सामने पेज खुलेगी 
  1.   जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो वहां बहुत सारी फ़ाइल attach करने को कहा जायेगा । सिम्पली आप जो  भी attach करना चाहते हैं अपने फ़ोन या कंप्यूटर से चुन लें।
  2. फिर आप अपने कोई भी फाइल को टच कर लें जैसे की मैंने किया है इस इमेज में 
  3. जब आप फाइल को आताच करेंगे तो यहां पर शो हो जायेगी जैसे की मेरा दिखा रहा है इस इमेज में।
Done!!! हो गया आपका फाइल अब सेफ है बस वहां से अब बैक हो जाये बिना कुछ किये। और फिर अपना ड्राफ्ट चेक करें ड्राफ्ट में ये सेव हो गया है।।

    अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो प्लीज like कर दें और दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें धन्यवाफ।